IGNOU

image image

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय IGNOU

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर 1985 में स्थापितएक केंद्रीय विश्वविद्यालय है | इसका मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली, मैदान गढ़ी में स्थापित है | यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है | भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख विद्यार्थी इसमें अध्ययन करते हैं | यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है | शिक्षण और अनुसंधान के अलावा विस्तार और प्रशिक्षण इस विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों का मुख्य आधार है |

इग्नू समन्वयक : श्रीमती अलका सिंह

इग्नू सहायक समन्वयक :श्री मृदुल कुमार (प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत)

इग्नू सहायक :श्रीमती शशी सिंह (प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत)

संपर्क :7080304811,7080304824

उद्देश्य :

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना संसदीय अधिनियम के जरिये 1985 में की गयी थी जिसे दो जिम्मेदारी सौपी गयी थी :

  • दूरस्थ शिक्षा पद्धिति के माध्यम से उच्चतर शिक्षा की सुलभता अवं समानता में वृद्धि करना
  • मुक्त अधिगम (ओपन लर्निंग) तथा दूरस्थ शिक्षा प्रणालियों में मानकों का प्रोन्नयन, समन्वयन तथा निर्धारण करना |

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अधिनियम के उपबंधो के अनुसार, यह विश्वविद्यालय :

  • देश के अर्थव्यवस्था बनाने के लिए यथा-अपेक्षित रोजगार की जरूरतों से संबंधित डिग्री, डिप्लोमा तथा प्रमाणपत्र कार्यक्रम संचालत करेगा
  • बड़ी संख्या में लोगो को (विशेषतः समाज के लाभवंचित वर्गों के लोगो को) उच्चतर शिक्षा प्रदान करने हेतु अवसर प्रदान करेगा
  • ज्ञान प्राप्ति तथा ज्ञान के स्टार के उन्नयन को बढ़ावा देगा और नवाचार तथा शोध प्रशिक्षण, पुनर्प्रशिक्षण हेतु अवसर प्रदान करेगा |

जीवनदीप महाविद्यालय 48037D शिक्ष केंद्र पर इग्नू द्वारा मान्यता प्राप्त सभी कक्षाये नियमानुसार चलाई जाती है |

क्र. सं

कोर्स

उम्र

अवधि

प्रवेष हेतु पात्रता

1.

***BPP

बैचलर इन प्रिपेटरी प्रोग्राम

18 वर्ष से ऊपर

6 माह से 2 वर्ष

जो कक्षा 10 पास नही है।

2.

PGDT

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रान्सलेषन

18 वर्ष से ऊपर

1 माह से 4 वर्ष

स्नातक उपाधि

3.

CFE

सर्टिफिकेट इन फंक्षनल इंग्लिष

18 वर्ष से ऊपर

6 माह से 2 वर्ष

10+2 या इसके समकक्ष योग्यता

4.

CIG

सर्टिफिकेट इन गाइडेन्स

18 वर्ष से ऊपर

6 माह से 2 वर्ष

10 पास या इग्नू से बी0पी0पी0

5.

CTS

सर्टिफिकेट इन फूड न्यूट्रषन

18 वर्ष से ऊपर

6 माह से 2 वर्ष

10 पास या इग्नू से बी0पी0पी0

6.

CRD

सर्टिफिकेट इन रूरल डेवेलोपमेन्ट

18 वर्ष से ऊपर

6 माह से 2 वर्ष

10 पास

7.

PGDRD

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवेलोपमेन्ट

18 वर्ष से ऊपर

1 माह से 4 वर्ष

स्नातक उपाधि

8.

CFN

सर्टिफिकेट इन फूड न्यूट्रीषन

18 वर्ष से ऊपर

6 माह से 2 वर्ष

10 पास

9.

DAFE

डिप्लोमा इन एड्स एण्ड फेमीली एजुकेषन

18 वर्ष से ऊपर

1 माह से 4 वर्ष

10 पास या इग्नू से बी0पी0पी0

10.

***Associate B.A.

एकल विशय में बी0ए0

18 वर्ष से ऊपर

1 माह से 2 वर्ष

स्नातक उपाधि

11.

B.A./B.COM

18 वर्ष से ऊपर

3 माह से 6 वर्ष

10 +2 पास

12.

PGDIBO/M.Com

पोस्ट ग्रेजुएषन डिप्लोमा इन बिजनेस

18 वर्ष से ऊपर

1 माह से 3 वर्ष

स्नातक उपाधि

नोट :-

  • इग्नू का सत्र जनवरी व जुलाई दोनों में चलता है।
  • इग्नू में प्रवेष वर्श भर चलता रहता है।
  • रेगुलर कोर्स के साथ-साथ इग्नू का कोर्स कर सकते है।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का प्रवेष निःषुल्क होगा
  • Performa for correction in the Name, Spelling, Father’s Name, Guardian’s Name, Address etc printed in the statement of Marks/Grade Card.
    Click here to download File
image
image
image
image
image
image
image
image